Last modified on 21 जुलाई 2010, at 18:22

उदास रंग / गोबिन्द प्रसाद

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 21 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


तुम एक उदास रंग हो
मैं जिसमें ख़ुश नज़र आ रहा हूँ
पहले से ज़्यादा
तुम मेरे लिए अब आईना बन गये हो
जिसमें घुल गया है
उम्र भर का सन्नाटा
जिसमें घुल गया है थकान का चेहरा
घुल गया है जिसमें पानी का अतल
सो गये हैं राग सारे खुली आँखों
डूबते सूरज की भाषा में विकल

अँधेरी रात है
तुम हो
हवा की तरह चुपचाप
भर रहे हो मन का सुनसान

तारे की भाषा यही रही है सदियों से
यही रहा है जीवन का छन्द-गान
खण्डहर होता मक़बरा ही
बन गया है मेरी पहचान...