Last modified on 22 जुलाई 2010, at 12:57

इंटरनेट पर हिन्दी के प्रणेता

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:57, 22 जुलाई 2010 का अवतरण

यह लेख ललित कुमार द्वारा शोधित और कॉपीराइट किया गया है। इसका प्रयोग करते हुए आपको लेखक का नाम और इस पन्ने का लिंक देना चाहिये। यह पन्ना इस सूचना को प्रमाणिकृत और सुव्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास है और इसमें लगातार बदलाव होते रहेंगे। ऐसे में इस पन्ने का लिंक देने से पाठक नवीनतम जानकारी तक पँहुच सकेंगे। इस लेख में यदि आप कोई त्रुटि पाते हैं या कोई नई सूचना जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिये मुझे india.lalit@gmail.com पर ईमेल करें।
इंटरनेट पर हिन्दी के प्रणेता
द्वारा: ललित कुमार
संस्थापक, कविता कोश

यहाँ मैं एक सूची दे रहा हूँ जिसमें कुछ ऐसे व्यक्तियों के नाम और योगदान हैं जिन्होनें हिन्दी को इंटरनेट पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निबाही हैं। कृपया ध्यान दें कि यह सूची पूरी नहीं है। मुझे विश्वास है कि मैं बहुत से महत्वपूर्ण नाम इस सूची में नहीं दे पा रहा हूँ -ऐसा केवल इस बारे में मेरी अज्ञानता के कारण है। मैं उन सभी व्यक्तियों को नमन करता हूँ जिन्होनें हिन्दी भाषा के विकास में कोई भी सकारात्मक भूमिका अदा की है।

Vinay chhajlani.jpg
विनय छजलानी

विनय छजलानी ने 1993 में सुवि इंफ़ोर्मेशन सिस्टम नामक कम्पनी की स्थापना की जो की बाद में वेबदुनिया नाम से प्रसिद्ध हुई। इस कम्पनी के काम की प्रशंसा माइक्रोसॉफ़्ट ने भी की और इनके साथ सहयोग करने की पेशकश की

[www.webdunia.com www.webdunia.com]

Nopic.png
वासु श्रीनिवास

वासु श्रीनिवास ने बरह नामक सॉफ़्टवेयर बनाया जिसकी मदद से हिन्दी सहित कई भारतीय भाषाओं मे लिखा जा सकता था

[www.baraha.com www.baraha.com]

Nopic.png
अभिषेक चौधरी
Nopic.png
श्वेता चौधरी

अभिषेक चौधरी और डा. श्वेता चौधरी ने हिन्दवी नामक सिस्टम बनाया जिससे जिससे कि हिन्दी भाषा में बेसिक जैसा, सी भाषा जैसा डॉस स्तर पर प्रोग्रामिंग करना संभव है

[www.hindawi.in www.hindawi.in]

Nopic.png
हरिराम

हरिराम ने हिन्दी कोर कम्प्यूटिंग को आसान बनाने के लिये महत्वपूर्ण योगदान किया। वे सीडैक से भी संबंधित रहे हैं


Nopic.png
हेमंत कुमार

हेमंत कुमार ने तख्ती नामक बेहद लोकप्रिय और बेहद आसान फ़ोनेटिक यूनिकोड देवनागरी लेखन औजार बनाया जिसे विंडोज 98 के जमाने से अब तक प्रयोग में लिया जा रहा है


Nopic.png
आलोक कुमार

आलोक कुमार ने देवनागरी.नेट का निर्माण किया। आपने लिप्यांतरण औजार गिरगिट का बेहतर इंटरफ़ेस प्रस्तुत किया और लिनक्स गाइड के हिंदी अनुवादों को भी आरम्भ किया। आपने 9-2-11 नाम से पहला हिंदी ब्लॉग भी बनाया।


Nopic.png
कुलप्रीत सिंह

कुलप्रीत सिंह ने शून्य.इन नामक हिंदी की तकनीकी समाचार साइट का निर्माण किया


Nopic.png
विनय जैन

विनय जैन ने यूनिकोड हिंदी में पहला ब्लॉग पोस्ट लिखा।


Nopic.png
देबाशीष

देबाशीष ने पहला लोकप्रिय ब्लॉग एग्रीगेटर चिट्ठाविश्व का निर्माण किया


Nopic.png
राघवन
Nopic.png
सुरेखा

राघवन एवं सुरेखा जी ने एक आई.एम.ई बनाया। यह जावास्क्रिप्ट पर आधारित था और इसकी मदद से और भी कई औज़ार बने।


Nopic.png
रमण कौल

रमण कौल ने हिन्दी के इनस्क्रिप्ट तथा रेमिंगटन ऑनलाइन कीबोर्ड उपलब्ध कराए


Raviratlami.jpg
रवि रतलामी

रवि रतलामी ने लिनिक्स का हिन्दी इंटरफ़ेस बनाया


Nopic.png
पंकज नरूला

नारद नामक ब्लॉग एग्रीगेटर सबसे पहले पंकज नरूला ने बनाया था, उसके संवर्धन का काम जीतेन्द्र चौधरी, फ़्रंट एण्ड इम्प्रूवमेंट संजय और पंकज बैंगाणी ने किया


Purnimavarman1.jpg
पूर्णिमा वर्मन

पूर्णिमा वर्मन ने बहुत लोकप्रिय अनुभूति और अभिव्यक्ति नामक हिन्दी साहित्यिक वेब-पत्रिकाओं का निर्माण और संचालन किया

[www.abhivyakti-hindi.org www.abhivyakti-hindi.org][www.anubhuti-hindi.org www.anubhuti-hindi.org]

Mitul.jpg
मितुल पटेल

मितुल पटेल ने हिन्दी विकिपीडिया को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिसमें पूर्णिमा वर्मन तथा अनुनाद सिंह की सक्रिय साझेदारी रही

http://hi.wikipedia.com

Nopic.png
शैलेष भारतवासी

शैलेष भारतवासी ने हिन्द युग्म प्रारम्भ किया और इंटरनेट पर हिन्दी लिखने के बारे में साक्षरता को बढ़ावा दिया

[www.hindyugm.com www.hindyugm.com]

Nopic.png
ईस्वामी

हग एक हिन्दी युनिकोड जनरेटर


Nopic.png
ईस्वामी

हग एक हिन्दी यूनिकोड जनरेटर है। हग की मदद से श्री हिमांशु सिंह ने हिन्दी-तूलिका औजार बनाया


Nopic.png
मैथिली गुप्त

मैथिली गुप्त ने कम्प्यूटर और इंटरनेट पर हिन्दी के विकास के लिये कई महत्वपूर्ण काम किए:

    • आपने कृतिदेव नामक लोकप्रिय फ़ॉन्ट बनाया, जिसे अब माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने तमाम विन्डोज़ सिस्टम्स में इंस्टाल किया हुआ है।
    • १९९८ में आपने हिन्दी पैड बनाया जो रोमनाइज़्ड तरीके से हिन्दी टाइप करने के लिये पहला औज़ार था
    • ब्लॉगवानी नामक ब्लॉग एग्रीगेटर वेबसाइट को भी मैथिली जी ने डिज़ाइन किया
    • आपने कैफ़ेहिन्दी नामक औज़ार का निर्माण किया जिससे लोग यूनिकोड हिन्दी को रोमनाइज़्ड तरीके के अलावा सुशा और कृतिदेव फ़ॉन्ट्स के तरीके से टाइप कर सकते हैं
    • आपने इंडिनेटर नामक फ़ॉन्ट परिवर्तक का निर्माण किया
    • इसके बाद आपने इंडिनेटर स्क्रिप्ट कन्वर्टर नामक औज़ार बनाया जो हिन्दी लिपि को अन्य भारतीय भाषाओं की लिपियों में बदल सकता है


Nopic.png
रजनीश मंगला

रजनीश मंगला ने हिन्दी फ़ॉन्ट्स परिवर्तन करने के लिये औजार बनाए



ऊपर दिये गये लगभग सभी उदाहरणों की ख़ास बात यह है कि इनके सुविधाओं के रचयिताओं ने इन्हें प्रयोक्ताओं को मुफ़्त उपलब्ध कराया। यह एक प्रमुख कारण था कि इंटरनेट पर हिन्दी तेज़ी से आगे बढ़ सकी। इन लोगो को इंटरनेट पर हिन्दी के प्रणेता कहा जा सकता है।

यूनिकोड क्या है?

चलिये अब बात करते हैं यूनिकोड की। इंटरनेट पर हिन्दी के विकास को दो भागों में बांटा जा सकता है। पहला हिस्सा वह जबकि ग़ैर-यूनिकोड फ़ॉन्ट्स का प्रयोग करते हुए हिन्दी टाइप की जाती थी। सुशा, कृतिदेव और इनके अलावा उस समय के अन्य सभी फ़ॉन्ट्स गैर-यूनिकृत थे यानी ये फ़ॉन्ट्स यूनिकोड पर आधारित नहीं थे। इन फ़ॉन्ट्स में लिखी गई सामग्री केवल उन्हीं कम्प्यूटरों पर पढ़ी जा सकती है जिन पर इस्तेमाल किया गया फ़ॉन्ट मौजूद हो। यह एक बड़ी दिक्कत थी लेकिन यह परेशानी तब दूर हो गई जब हिन्दी का यूनिकोड निर्धारित हो गया। हिन्दी को यूनिकोड दिलाने की सख़्त आवश्यकता को पूरा करने की शुरुआत श्री आलोक कुमार ने देवनागरी.नेट वेबसाइट के ज़रिये की थी। हिन्दी भाषा के लिये यूनिकोड का निर्धारण हो जाने को शायद इंटरनेट पर हिन्दी के विकास में सबसे बड़ी क्रांति कहा जा सकता है। इसके बाद तो जैसे इंटरनेट पर हिन्दी वेबसाइट्स की जैसे बाढ़-सी आ गई। जो सबसे वैबसाइट सबसे अधिक बनी वे ब्लॉग्स थीं। कुछ ही वर्षों में ब्लॉग वेबसाइट्स की संख्या कई हज़ार के ऊपर निकल गई।

कम्प्यूटर अक्षरों को नहीं समझता -वह केवल उन अक्षरों के लिये निर्धारित कोड को समझता है। जब आप कम्प्यूटर पर अंग्रेज़ी में A टाइप करते हैं तो वास्तव में कम्यूटर की नज़र में आपने ASCII code 65 टाइप किया है। ASCII इसी तरह हर अंग्रेज़ी अक्षर, अंक और चिन्ह के लिये निर्धारित कोड्स का एक मानक है। यह मानक 128 अक्षरों, अंको और चिन्हों को अलग-अलग कोड दे सकने में सक्षम है। इसलिये यह अंग्रेज़ी में प्रयोग होने वाले अक्षरों, अंको और चिन्हों के लिये तो काफ़ी है लेकिन दुनिया की हज़ारों भाषाओं में प्रयोग होने वाले लाखों अक्षरों, अंको और चिन्हों को अलग-अलग कोड दे सकने के लिये यह मानक काफ़ी नहीं है। यूनिकोड एक नई प्रणाली है जिसके ज़रिये दुनिया की सभी भाषाओं के सभी अक्षरों, अंको और चिन्हों में से हरेक को अलग-अलग कोड दिया जा सकता है। जब तक किसी अक्षर को कोई मानक चिन्ह नहीं मिलता तब तक कम्प्यूटर उस अक्षर के साथ काम नहीं कर पाता। हिन्दी को जब से अपने हरेक अक्षर, अंक और चिन्ह के लिये यूनिकोड के कोड्स मिले हैं तब से कम्प्यूटर के लिए लिखे जाने वाले सॉफ़्ट्वेयर ने हिन्दी को मानक रूप में पहचानना और दिखाना आरम्भ कर दिया है।