Last modified on 22 जुलाई 2010, at 17:58

गुड़िया-9 / नीरज दइया

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:58, 22 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>वैसे तो वह चुप ही रहती है कहती कुछ भी नहीं समझने वाले समझ जाते है…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वैसे तो वह
चुप ही रहती है
कहती कुछ भी नहीं
समझने वाले
समझ जाते हैं

उस के दुख में
उसे बहलाते हैं
फुसलाते हैं
और वह पगली
बहल जाती है !