Last modified on 23 जुलाई 2010, at 13:48

उधार / निलय उपाध्याय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 23 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निलय उपाध्याय |संग्रह=}} {{KKCatKavita‎}} <poem> मैं नहीं जाऊँ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं नहीं जाऊँगा
दुकान पर, मुझे तो पहचानता भी नहीं
कमबख़्त दुकानदार

जाऊँगा
जाऊँगा और कहूँगा उधार दो
दो किलो चावल.. एक किलो प्याज
पूछेगा कौन हैं आप, तो क्या कहूँगा
बिन पहचाने कैसे कोई दे देगा सामान

जाऊँगा और कहूँगा
कहूँगा कि दुकानदार महोदय
वो जो मोटी-मोटी, नाटी-नाटी
और थुल-थुल सी औरत आती हैं, वो जो
ले जाती हैं अक्सर उधार, उन्हीं का पति हूँ मैं
वो घर में नहीं हैं आज

नहीं, मैं नहीं जाऊँगा
उस दुकानदार के पास, जाने क्या सोचेगा
ना भी तो कह सकता है कमबख़्त, कोई सबूत नहीं
मेरे पास कि मैं ही मरद हूँ उनका

औरत बेवकफ़ हो,
तो ऐसा ही होता है... समान रख के जाती तो
क्या बिगड़ जाता.. अब किस मित्र का
खटखटाऊँ दरवाजा
कहूँ- उधार दो
पत्नी घर में नहीं है आज