Last modified on 26 फ़रवरी 2008, at 09:13

फिर तो / अशोक चक्रधर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:13, 26 फ़रवरी 2008 का अवतरण

आख़िर कब तक इश्क
इकतरफ़ा करते रहोगे,
उसने तुम्हारे दिल को
चोट पहुँचाई
तो क्या करोगे?

-ऐसा हुआ तो
लात मारूँगा
उसके दिल को।

-फिर तो पैर में भी
चोट आएगी तुमको।