Last modified on 26 जुलाई 2010, at 15:48

इतवारी बाज़ार और ईमान / लीलाधर मंडलोई

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:48, 26 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=एक बहुत कोमल तान / लीलाधर …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मेरे बचपन में इतवारी बाजार था
एकदम अलग अनुभव के साथ
मैं सौदा-सुलुफ खरीदने के लिए नहीं
उसे बेचने जाता था

मेरे पास दो गज मुफ्त की जमीन थी
जहां मैं जमीन पर
सब्‍जी की दुकान लगाता था
याकि गुड़ की

मेरा इतना रसूख था
कि हर बार मिल जाती थी वही जगह
वह एकदम कोने की थी
जहां तीन रास्‍तों से ग्राहक आते थे

लोग कहते थे कि बड़ी मार्के की जगह वह
और सामान बिक जाता था
सूरज ढलते

वे उसे कब्जियाना चाहते थे
हम भी कोई कम चीज न थे
शाम गए तक बढ़े भावों में
सरका देते थे सामान
कि औने-पौने न बेचना पड़े रात गए

एवज में थोड़ा ईमान ही तो संग में
बेचना था इतवार को
सिपट्टे को जो डंडा फटकारता था
एक देसी ठर्रे की बोतल
एक-दो रूपए
और चना-चबेना

अब इतने में अगर मैं निकाल लेता था
हफ्ते का राशन-पानी घर के लिए
तो इसमें ऐसा क्‍या पाप
कि कुढ्ढता रहूं कि ईमान बिका.
00