Last modified on 28 जुलाई 2010, at 08:41

प्यार एक फूल है / भारत भूषण अग्रवाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:41, 28 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत भूषण अग्रवाल |संग्रह=उतना वह सूरज है / भारत …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्यार एक फूल्है
फूल तो प्यार है
हम-तुम तो बस उसकी दो पँखुरियाँ हैं
हमें गूँथे हुए है जो गंध
वह हमारी नहीं
उसकी है !
वह रहेगी
जब हम झर जाएँगे !

रचनाकाल : 17 मार्च 1966