Last modified on 2 अगस्त 2010, at 11:01

वध्यता / अजित कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:01, 2 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=घोंघे / अजित कुमार }} {{KKCatKavita}} <poem> …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बड़ी शेखी थी तुममें-
पीठी सीधी, सर ऊँचा,
सख़्त सीना,
ललकारते ही सबको चले जा रहे थे
कि
एक तीर लगा एड़ी में ।

लाल, नरम एड़ी
जन ख़ून से रँग उठी,
तुमने जाना-
घोंघे होते हैं कितने निरीह,
कितने वध्य...

सुदृढ़ कवचों के बावजूद ।