Last modified on 2 अगस्त 2010, at 11:51

गारंटी / अजित कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:51, 2 अगस्त 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पानी जहाँ बहुत अधिक
गहरा नहीं होता,
कुछ कीड़े वहाँ
अपने ही शरीर के रसायन
-गोया कि चूने-गारे-
से रच लेते हैं अपना घर ।

वही उनका शिविर,
वही स्लीपिंग बैग,
वही सफ़री झोला
वही कवच,
वही पंख,
वही प्राण-रक्षा की गारंटी ।

लेकिन
पानी जहाँ गहरा,
बेहद गहरा हो-
दबाव के तले कोई भी दुर्ग
टिक न पाये...

वहाँ,
प्राणों की रक्षा का उपाय !
किससे पूछूँ ?