जन्मः ११ मार्च १९४६ को आमेर जिले के राजसमंद शहर, राजस्थान में।
प्रकाशित पुस्तकें- 'क्या कहें किसे कहें' (महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी की ओर से पुरस्कृत), 'कुछ और तरह से भी' (अंबिका प्रसाद दिव्य पुरस्कार से सम्मानित)
गत १५ सालों से 'युगीन काव्या' (कविताओं की त्रैमासिकी) का संपादन प्रकाशन।
कई ग़ज़ल/काव्य संग्रहों में रचनाएँ प्रकाशित। दूरदर्शन /रेडिओ आदि में रचनापाठ। विख्यात ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह, पंकज उधास, मनहर उधास आदि ग़ज़ल गायकों द्वारा ग़ज़लें गायीं गई हैं। 'प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है' जगजीत सिंह द्वारा गाई गई ये ग़ज़ल बहुत प्रसिद्ध हुई।