Last modified on 6 अगस्त 2010, at 21:12

धूप / हरीश भादानी

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 6 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>धूप केवल धूप खा अघिया गया यह सन्नाटा चिटखा है भीतर से सुलगने लग …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धूप
केवल धूप खा
अघिया गया
यह सन्नाटा
चिटखा है भीतर से
सुलगने लग गया है
लप-लप लहकेगा
दूर तक
जा जा हंसेगी आंच इसकी
झुलस जाएगी
छुआ तो
हो भर रहेगी राख
आ गिरी जो
सूखे पत्ते-सी
किसी की याद
           
मार्च’ 82