Last modified on 6 अगस्त 2010, at 21:17

आखर / हरीश भादानी

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:17, 6 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>आखर ऐसे दिए उन्होंने जिन्हें मैं बूझ न पाऊं बूझ न पाऊं तो क्या ब…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आखर
ऐसे दिए उन्होंने
जिन्हें मैं
बूझ न पाऊं
बूझ न पाऊं तो क्या बोलूं
कैसे बोलूं
और कभी
बोलना चाहा भी है मैंने
जीभ पर
ऐसे आखर चढ़े कि
फिसल टूट
बिसरे पहले ही
मुझको

यूं गूंगा रखने में ही तो
पर्वत होना था
उनका
आखर-आखर जोड़
अरथ बोला करती
वाणी से
अलगा दिया गया मैं
अब तो
इतना ही सोचे हूँ
एक जुलाहा आए
ले जा रखदे
आंगन की चटसार,
जुलाहिन के हाथों से
औंधी पड़ी
कठौती पर
थपथपती राग सुनूं
जुलाहे की आंखों
हाथों से तन-बुन
फलक हुआ करते
वे आखर
देखूं, सीखूं,
गाता फिरूं
गली चौराहों
           
फरवरी’ 82