Last modified on 22 अगस्त 2010, at 19:05

हमारा इंकार / मुकेश मानस

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:05, 22 अगस्त 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जहाँ वेदों और स्मृतियों की
भेड़ियाधसान है
जहाँ जात ही इंसान की
एकमात्र पहचान है
और ऊँची जात का
हैवान भी महान है
हम ऐसे देश के वारिस नहीं हैं

जहाँ न्याय के मुँह पर
अन्याय का ताला है
जहाँ इंसानियत की जगह
हिंसा का बोलबाला है
और हर कुर्सी पर
कुटिल पैसेवाला है
हम ऐसे देश के वारिस नहीं हैं

जहाँ भेड़ियों के सिर पर ही
सदियों से ताज है
जहाँ तानाशाही शासन का
असली अंदाज़ है
और बस कहने को
जनता का राज है
हम ऐसे देश के वारिस नहीं हैं


रचनाकाल : 2001