Last modified on 28 अगस्त 2010, at 18:53

यह बरसात / रामकृष्‍ण पांडेय

पहले जो अकेला कर देती थी,
मुझे मेरे ही कमरे में यह बरसात
उसका अर्थ बदल गया है अब
तुम्हारे साथ होने से ।