सप्ताह की कविता | शीर्षक : भारत का फ़िलीस्तीन रचनाकार: अंजली |
यह जगह क्या युद्ध स्थल है या वध स्थल है सिर पर निशाना साधे सेना के इतने जवान इस स्थल पर क्यों हैं क्या यह हमारा ही देश है या दुश्मन देश पर कब्जा है खून से लथपथ बच्चे महिलाएँ युवा बूढ़े सब उठाये हुए हैं पत्थर इतना गुस्सा मौत के खिलाफ़ इतनी बदसलूकी इस क़दर बेफिक्री क्या यह फिलीस्तीन है या लौट आया है 1942 का मंज़र समय समाज के साथ पकता है और समाज बड़ा होता है इंसानी जज़्बों के साथ उस मृत बच्चे की आँख की चमक देखो धरती की शक्ल बदल रही है वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर का समय बीत चुका है और तुम्हारे निपटा देने के तरीके से बन रहे हैं दलदल बन रही हैं गुप्त कब्रें और श्मशान घाट आग और मिट्टी के इस खेल में क्या दफ़्न हो पायेगा एक पूरा देश उस देश का पूरा जन या गुप्त फाइलों में छुपा ली जाएगी जन के देश होने की हक़ीक़त देश के आज़ाद होने की ललक व धरती के लहूलुहान होने की सूरत मैं किसी मक्के के खेत या ताल की मछलियों के बारे में नहीं कश्मीर की बात कर रहा हूँ जी हाँ, आज़ादी के आइने में देखते हुए इस समय कश्मीर की बात कर रहा हूँ