Last modified on 30 अगस्त 2010, at 16:35

ये घर बनाने वाले / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:35, 30 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavita}} <poem> बेघर सदा र…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बेघर सदा रहे हैं
ये घर बनानेवाले ।
तारों की छत खुली है
धरती बनी बिछौना
इस बेरहम शहर में
मस्ती में डूब सोना
अँधेरों में गा रहे
दीया जलानेवाले ।
शिखर नभ को छू रहे हैं
सुख से हैं अघाए
किसका बहा पसीना
ये कभी न जान पाए ।
लू के थपेड़े खाकर
छाँव दिलाने वाले ।
आज हैं यहाँ पर -
कल कहीं और है ठिकाना
बची है साँस जब तक
गैरों के घर बसाना ।
सोएँगे नींद गहरी
न जाग पाने वाले ।