Last modified on 31 अगस्त 2010, at 12:27

इंकलाब / ओम पुरोहित ‘कागद’

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 31 अगस्त 2010 का अवतरण (इंकलाब / ओम पुरोहित कागद का नाम बदलकर इंकलाब / ओम पुरोहित ‘कागद’ कर दिया गया है)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ लोगों ने
भीड़ से कहा
वो जो मोटे पेट वाले हैं
और
ऊंची अट्टालिकाओं में बैठे हैं
इन्होने ही
तुम्हारा शोषण किया है
तुम्हारे हिस्से को
अपनी तिजोरियों में भर लिया है,
यही कारण है
कि तुम दबे-कुचले और धनहीन हो।

उठो !
संघर्ष करो
इनके विरुद्ध
फोड़ डालो इनका पेट
बोटी बोटी नोच डालो
और
तिजोरियां लूट कर
अपने शोषण का
सदियों पुराना हिसाब
चुकता कर लो।
तुम्हें इंकलाब लाना है
मारो इन्हें
मारो ! मारो !!

भीड़ ने
ऎसा ही किया
सदियों के शोषक मारे गए
और
भीड़ को भीड़ में
शहीद होने का गौरव मिला।
वे लोग
उठ कर आए
जो भीड़ का नेतृत्‍व कर रहे थे
मगर
भीड़ में सब से पीछे थे
ऊंची आवाज में चिल्लाए
कोई है।
शून्य में उनकी आवाज
लौट आई
उन्होने
अट्‍टहास किया
सारा माल
अपनी झोली में डाल
महल तक आये
राजसिंहासन पर बैठ
नारा बुलन्द किया
इन्कलाब!
जिन्दाबाद ! जिन्दाबाद !!
अनाम भीड़ !
जिन्दाबाद ! जिन्दाबाद !!