Last modified on 31 अगस्त 2010, at 12:51

दोहरी चाल प्रकृति की / ओम पुरोहित ‘कागद’

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 31 अगस्त 2010 का अवतरण

मेरा और उन का घर
आमने सामने है
उनके यहां पैदा होने वाला
अमीर कहलवा लेता है
लेकिन
मेरे यहां तो
फिर से ‘मैं ’ ही पैदा होता हूं;
कोई बिड़ला
क्यों नही पैदा होता है ?

उनके सुपुत्र
जवानी से पहले ही
ऎय्याश हो लेते है
कारों में घूम कर
मखमल पर सो लेते है।
मेरा धनियां
दिन भर की मेहनत के बाद भी
भूखा क्यों सो जाता है ?
धनराज से हो लेता है धनिया
और वो क्यों
एक साथ
आगे पीछे
दो-दो अलंकार प लेता है ?

उनका कुत्ता
जिसे सूंघ कर छोड़ देता है,
मेरा धनियां
उसी को हंस कर
क्यों खा लेता है ?
क्यों ? आखिर क्यों ?

क्यों ?
गुलाब में कांटे लगते है।
यह क्या झूठ है ?
यदि नहीं, तो
प्रकृति दोहरी चाल-
क्यों चल लेती है ?
गुलाब पर गुलाब
कांटे पर कांटा
क्यों नहीं जड़ देती ?
उसकी सभी रचनाएं
समान हो लेती।
मेरा धनराज हो जाता धनियां,
उसका धनराज
‘श्री’ और ‘जी’ द्वारा
संरक्षित हो जाता, तो-
मुझे दु:ख न होता।