Last modified on 1 सितम्बर 2010, at 10:44

नियति / सुधा ओम ढींगरा

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:44, 1 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधा ओम ढींगरा |संग्रह=धूप से रूठी चाँदनी / सुधा …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

द्रौपदी-सी वह
झूठ,
धोखा,
बेईमानी,
ईर्ष्या,
बेवफाई
से पाण्डवों द्वारा
प्रेम की बिसात पर
रोज़ दांव पर लगती है....

प्रणय में छली जाती है,
प्रीत रुपी दुर्योधन
वादों के दुष्शासन से
चीर हरण करवाता है ...

निवस्त्र पीड़िता को
कोई कृष्ण बचाने नहीं आता...

क्या औरत की नियति
हर युग में लुटना ही है...