Last modified on 3 सितम्बर 2010, at 10:20

जीवन कैनवस / उल्लास मुखर्जी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:20, 3 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= उल्लास मुखर्जी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> एक ही शहर में…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक ही शहर में
उसका ठिकाना है अलग-अलग,
अलग-अलग ठिकाने में
उसका रंग है अलग-अलग ।

एक रंग को पता नहीं
उसके दूसरे रंग के बारे में,
यदि जोड़ा जाए
उसके सभी रंगों को
एक साफ-सुथरे कैनवस पर
उभर आएगी एक आकृति
घिनौनी-बदरंग ।