Last modified on 3 सितम्बर 2010, at 15:54

रंजना भाटिया / परिचय

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:54, 3 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=रंजना भाटिया }} <poem> '''नाम:''' रंजना (रंजू )भाटिया '''जन्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नाम:
रंजना (रंजू )भाटिया

जन्म:
१४ अप्रैल १९६३

शिक्षा:
बी .ऐ., बी .एड
पत्रकारिता में डिप्लोमा

अनुभव:
१२ साल तक प्राइमरी स्कूल में अध्यापन
दो वर्ष तक दिल्ली के मधुबन पब्लिशर में काम जहाँ प्रेमचन्द के उपन्यासों और प्राइमरी हिंदी की पुस्तकों पर काम किया सम्राट प्रेमचंद के उपन्यासों की प्रूफ़-रीडिंग और एडीटिंग का अनुभव प्राप्त हुआ।

प्रकाशन:
प्रथम काव्य संग्रह "साया" सन २००८ में प्रकाशित
दैनिक जागरण ,अमर उजाला ,नवभारत टाइम्स ऑनलाइन भाटिया प्रकाश मासिक पत्रिका आदि में लेख कविताओं का प्रकाशन ,हिंदी मिडिया ऑनलाइन ब्लॉग समीक्षा

लेखन:
कविता नारी ,सामाज विषयक लेखन के साथ बाल साहित्य लिखने में विशेष रूचि वह नियिमत रूप से लेखन जारी है। इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी से लोगों को जोड़ने तथा हिंदी में लिखने के लिए प्रोत्सहित करने में विशेष रूचि। फिलहाल कई ब्लॉग पर नियमित लेखन अपना ब्लॉग "मेरी कलम से " बहुत लोकप्रिय है। इस ब्लॉग को अहमदाबाद टाइम्स और इकनोमिक टाइम्स ने विशेष रूप से कवर किया है। ई-पत्रिका साहित्य कुञ्ज पर लेखन और वर्ड पोएटिक सोसायटी की सदस्य

उपलब्धियां:
2007 तरकश स्वर्ण कलम विजेता
२००९ में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ ब्लागर
२००९ में बेस्ट साइंस ब्लागर एसोसेशन अवार्ड