पिता उसे प्यार से दमड़ू पुकारते थे
घर के लोग कक्का
पेशे से वह नाई था
और एक कुशल हरकारा
घरों-घर अच्छी-बुरी खबर पहुंचाने का
कठिन दायित्व उसके कंधों पर था
या कहें आत्मा पर
उसके पास एक टुटही टीन पेटी थी
जिसमें था हमारे अचरज का जगत
वह बिलानागा तीन दिन हमारे घर होता
काम हो न हो उसकी आमद अचूक थी
एक अजीब प्रेम में जकड़ा
बुखार में तपता बदन लिए भी वह होता
हम अपने खेल निरस्त कर
उसके आने का इंतजार करते
टुटही पेटी में एक शीशा था
जिसे कोई अंग्रेज दे गया था
हम उसमें देख सकते थे
एक-दो जोड़ी कैंची थीं जो चमकती थीं
एक जर्मन की कटोरी
और साबुन की गोल डिब्बी
एक चिकना लंबोत्तर पत्थर
जिसकी सतह पर उस्तरा घूमता
तो धमक नाभि में उठती
पेटी में साफ-सुथरा पापलीन का एक टुकड़ा
अलावा दो निहन्नियां जिनमें हमारी दिलचस्पी थी
उन्हें देखकर उन बर्मों की याद आती
जिन्हें कोयले की चट्टानों में होल करने के लिए
पिता के कई दोस्त इस्तेमाल करते थे
बर्मों की तकनीक से बनी थीं निहन्नियां
ऐसा हमने देखकर जाना
कक्का पूरे इलाके में निहन्नी के हुनरमंद उस्ताद बजते थे
वैसे दाढ़ी बनाने में उनका जवाब न था
खदान से निकला काला धुस्स चेहरा
उनके हाथ पड़ते ही
कुंदन-सा चमक उठता था
स्त्रियां चहक में जिसे पढ़ती थीं रात गए
हम निहन्नी को हाथ में लेते और
घुमाते अंगुलियों के बीच
उसके नीचे की तरफ़ एक उठावदार कोना था
भीतर की तरफ़ घूमा हुआ
जिससे साफ़ होता था कान का मैल
कक्का बड़े जतन से उपयोग में लाते
एक गुदगुदी जो बसी है अब तक कानों में
जहां तक नाखून काटने की बात है
यह छूट कक्का ने कभी नहीं दी
वे एक जादूगर थे
जिनके हाथों में आते ही
नाखून इस तरह उतरते कि कभी उगे नहीं
कोई छूटा सिरा या कोना ढूंढता मुश्किल
आपके हिस्से एक आश्चर्य होता
वाह क्या खूब
तब नियम सख़्त था
या कहें रिवाज़ न था
लेकिन स्त्रियां चोरी-छिपे
नाखून कटाने की जुगत में होतीं
यह तो कक्का का नाम था
पाबंदी के बावजूद काट जाते नाखून
रात मर्द पूछते सिर्फ इतना
कक्का आये थे
चाय को पूछा कि नहीं
न अब कक्का हैं
न टुटही पेटी
निहन्नी तो किसी संग्रहालय तक में नहीं
बैठते हुए किसी भव्य दुकान में
सब कुछ इतना यांत्रिक
और नाखून काटने का कोई इंतजाम नहीं
देखता हूं नाखून तो
बस एक तीखी याद हिड़स भरी
वह जो होती तो होते कक्का कहीं
नेलकटरों के इस दौर में
काट तो लेता हूं लेकिन रगड़ने की मशक्कत
सुविधा कोई कला नहीं
गया एक हुनर काल के गर्त में
एक रिश्ता
बिना उसके मैं इतना नकली कि बिल्कुल अकेला