Last modified on 5 सितम्बर 2010, at 19:47

हत्यारे-2 / रामकृष्‍ण पांडेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:47, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्‍ण पांडेय |संग्रह =आवाज़ें / रामकृष्‍ण प…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हत्यारे का चेहरा
हमेशा ही काला होता है
काला और बदसूरत
बेहद घिनौना

पहले वह
अपनी ही हत्या करता है
अपने भीतर के आदमी की
फिर किसी और की हत्या करता है

हत्या करने से पहले
वह बेहद खूँखार जानवर में
बदल चुका होता है
उसके पंजों में तीखे नाख़ून उग आते हैं
माथे पर सींग
और दाढ़ों में पैने नुकीले दाँत
पर वे दिखते नहीं हैं
हत्यारा उन्हें छुपाना जानता है

हत्यारा पान भी खाता है
जिसकी पीक उसके होंठों से बहते हुए
कमीज़ पर टपकती रहती है
जब आईना देखता है
उसे ख़ून की याद आती है

हत्यारा
सुंदर दीखना चाहता है
इसीलिए सिल्क के कुर्ते पर
सोने की चेन पहनता है
पर हमेशा डरता रहता है
कि लोग उसे पहचान नहीं लें
इसलिए मुस्कुराने की
और हमेशा ठहाके लगाने की
कोशिश करता है

हत्यारे को
आप पहचानते हैं
फिर भी कुछ नहीं कर सकते
क्योंकि आप जानते हैं कि
उसके पीछे एक पूरा गिरोह है
एक पूरा तंत्र है
जो इस समाज की व्यवस्था पर
काबिज़ है