Last modified on 7 सितम्बर 2010, at 17:49

वो चेहरा / मुकेश मानस

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:49, 7 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मान…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


कुछ जाना, कुछ अनजाना सा
कुछ अपना, कुछ बेगाना सा
वो चेहरा जबसे देखा है
मैं रहता हूँ दीवाना सा

शाद भी है, नाशाद भी है
नाबाद भी है, आबाद भी है
कभी भुलाने की कोशिश
तो कभी एक फरियाद भी है

पास भी है, कुछ दूर भी है
मग़रूर भी है, मजबूर भी है
प्यार में वो बदनाम भी है
और प्यार भरा एक नूर भी है

वो चेहरा जबसे देखा है
मैं रहता हूँ दीवाना सा
2004