Last modified on 7 सितम्बर 2010, at 19:16

गीत-5 / मुकेश मानस

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 7 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं तो भूला राग-रंग सब
तुम ही कहो प्रिये क्या गाऊँ मैं

आता वो दिन याद कि जब मैं
पंख लगा उड़ता कानन में
आनन होता थ दर्पण में
दर्पण होता था आनन में
अब ना कानन, अब ना दर्पण
आनन अब क्या सजाऊँ मैं………।।