Last modified on 7 सितम्बर 2010, at 19:19

गीत-7 / मुकेश मानस

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:19, 7 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब कभी तुम गीत मेरा गुनगुनाओगे
और कुछ पाओ ना पाओ, दर्द पाओगे

पत्थरों से रास्तों की, फूल-सी हैं मंज़िलें
जब कभी इन रास्तों पर डगमगाओगे, और कुछ…………

छोड़कर पीपल की छाँव, छोड़कर तुम अपना गाँव
जब कभी आकाश में तारे सजाओगे, और कुछ……………

आँख के इन आँसुओं में जीत के मोती छुपे
जब कभी तुम आँख के मोती छिपाओगे, और कुछ……………

प्रेम का तो दर्द से रिश्ता पुराना है
जब कभी तुम ऐसा रिश्ता तोड़ जाओगे, और कुछ……………
1992