Last modified on 13 सितम्बर 2010, at 19:31

याद / महेंद्रसिंह जाडेजा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 13 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेंद्रसिंह जाडेजा |संग्रह= }} [[Category: गुजराती भाषा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घर के छप्पर से निकलकर
बादल के साथ मिलता धुआँ
और घाटी में बहते रहते
छोटे-छोटे झरने
लाल-लाल झरबेरियों से
लदा हुआ पेड़
और
सूर्य को छिपाने की कोशिश करते
बाँस के जंगल...

इस साल भी मुझे
जब मैं पीलू के तने से
टिककर बैठा
तब उसकी याद
हिरनी की तरह दौड़ कर आई ।


मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : क्रान्ति