Last modified on 15 सितम्बर 2010, at 21:10

सचमुच / पंकज चौधरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:10, 15 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज चौधरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> सचमुच में आप बदल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सचमुच में आप
बदलाव चाहते हैं?

सचमुच में आप
परिवर्तन चाहते हैं?

सचमुच में आप
दुनिया को बदल देना चाहते हैं?

तो हटाइए
बोरिंग के उस मुहाने पर से
अपना जकड़ा हुआ हाथ

जिसकी कल-कल करती धारा को
आपने आज तक निकलने ही नहीं दिया!