Last modified on 23 सितम्बर 2010, at 13:28

प्रपंच / पूनम तुषामड़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:28, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम तुषामड़ |संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषाम…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्या तुम ईश्वर हो
या फिर ईश्वर होने का
रचा है प्रपंच?

वे बताते हैं-
हम हरिजन है
हरिजन- यानि हरि के जने

तो फिर हम और तुम
सजातीय हुए
फिर तुम्हारी आराधना और
हमारा तिरस्कार क्यों?

आखिर यह प्रपंच क्यों?