Last modified on 23 सितम्बर 2010, at 19:25

शरारत / गुलज़ार

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:25, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आओ तुमको उठा लूँ कंधों पर
तुम उचककर शरीर होठों से चूम लेना
चूम लेना ये चाँद का माथा

आज की रात देखा ना तुमने
कैसे झुक-झुक के कोहनियों के बल
चाँद इतना करीब आया है