Last modified on 23 सितम्बर 2010, at 21:27

रोशनी से दिल का रिश्ता टूटता है / राम मेश्राम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:27, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम मेश्राम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> रोशनी से दिल क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रोशनी से दिल का रिश्ता टूटता है
हाय, किरणों का शजर भी सूखता है

जी रहा है सिर्फ़ कुदरत की बदौलत
गाँव अँधियारे में हर दिन डूबता है

सब फ़िदा हैं आज बिजली की अदा पर
कौन माटी के दिए को पूछता है

यह बुढ़ापा है कि बचपन की मुहब्बत
दास्तानों की गली में ढूँढता है

किस ज़माने में हुआ बागी कबीरा
आज तक जो शायरी में गूँजता है