Last modified on 27 सितम्बर 2010, at 21:11

जनमत / ओम पुरोहित ‘कागद’

Ankita (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:11, 27 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

>

मेरे देश का
साठ प्रतिशत जनमत
एकमत हो
हर बार
एक के विरुद्ध
मतदान करता है
मगर फिर भी
परिवर्तन नही होता।

जनमत किसे कहते हैं
इस पर
वह
साल भर सोचता है
कि, कुछ बातों का अर्थ
यूं अनायास ही
क्यूं बदल जाता है ?

हर बार
वही लकड़ी
वही कुल्हाड़ा
हारता रहता है
मगर
मुड़दी सी लकड़ी
तनी रहती है
न जाने
कुल्हाड़े की धार को
हर बार
क्या हो जाता है ?

मौसम बहुत कहता है
ऎसा मत जन
जो करना पड़े दान
और बिगड़ती रहे
मत और दान की शान
मगर
हवाएं मौन को ही
समझ बैठी है शान !