Last modified on 5 अक्टूबर 2010, at 12:14

वो तुमको रोशनी देगा ये तुमको चांदनी देगी / जयकृष्ण राय तुषार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:14, 5 अक्टूबर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नए घर में पुराने एक दो आले तो रहने दो,
दिया बनकर वहीं से माँ हमेशा रोशनी देगी ।

ये सूखी घास अपने लान की काटो न तुम, भाई !
पिता की याद आएगी तो ये फिर से नमी देगी ।

फरक लड़के औ’ लड़की में है बस महसूस करने का,
वो तुमको रोशनी देगा ये तुमको चाँदनी देगी ।

ये माँ से भी अधिक उजली इसे मलबा न होने दो,
ये गंगा है यही दुनिया को फिर से ज़िंदगी देगी ।।