Last modified on 10 अक्टूबर 2010, at 12:56

पल / अमरजीत कौंके

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:56, 10 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |संग्रह=अंतहीन दौड़ / अमरजीत कौंके …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिल के पास
रखने चाहे
सुख के पल
लेकिन,
यूँ फिसले हाथों से
जैसे फिसलती है रेत
अंजुलि में ठहरता नहीं पानी जैसे
पारे की चुटकी भरते
जैसे भीगती नहीं अँगुली
हाथों से जैसे
फिसल जाती है मछलियाँ
देखते देखते
यूँ हाथों से निकल गए
सुख के पल

भूलने चाहे बहुत
दुख के पल
यादों के परिंदों को
उड़ाया बहुत बार ताली बजा
पर यूँ रहे साथ सदा
जैसे जिस्म में खंजर घुसता
जैसे शिलालेख के शब्द
पुरानी पीड़ा जैसे कोई जाग उठती
कभी न कभी

दुखों के पल
लाख हटाने पर भी
यूँ रहे साथ सदा

आदमी
जिन पलों को
सहेजना चाहता है सीने में
वह पल भर में
उड़ान भर कर
निकल जाते हैं दूर कहीं

और जिन पलों को
भूलना चाहे
वे उसके सीने में
चुभे रहते हैं
ज़हरीले तीर की
नोक बनकर ।


मूल पंजाबी से हिंदी में रूपांतर : स्वयं कवि द्वारा