Last modified on 11 अक्टूबर 2010, at 11:36

फिलहाल / लाल्टू

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:36, 11 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू }} <poem> ज…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जीवन अब आसमान नहीं छूता
सिकुड़ कर रोटी तक आ गया है

रोटी भूख मिटाने के आकार से छोटी है

रोटी के और छोटे होने के आतंक में
खत्म हो रहे
तुम इस तरह आँखें बन्द कर चुके हो
अपनी बीबी अपने बच्चे को देखते
गुज़ारते हो दिन
किसी रात बार बार पेशाब करते हुए तुम्हें घबराना होगा
सुबह उठ किसी के सामने चीख चीख रोना होगा

फिलहाल आसमान बहुत दूर है
देखें अपने बच्चों को ही देखें
नया आकाश लिए
हमारे बच्चे सड़कों पर खड़े होंगे एक दिन.