Last modified on 11 अक्टूबर 2010, at 11:58

सात कविताएँ-4 / लाल्टू

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:58, 11 अक्टूबर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे लिए भी कोई सोचता है
अँधेरे में तारों की रोशनी में उसे देखता हूँ
दूर खिड़की पर उदास खड़ी है. दबी हुई मुस्कान
जो दिन भर उसे दिगन्त तक फैलाए हुए थी
इस वक़्त बहुत दब गई है ।

अनगिनत सीमाओं पार खिड़की पर वह उदास है ।
उसके ख़यालों में मेरी कविताएँ हैं । सीमाएँ पार
करते हुए गोलीबारी में कविताएँ हैं लहूलुहान ।

वह मेरी हर कविता की शुरुआत ।
वह काश्मीर के बच्चों की उदासी ।
वह मेरा बसन्त, मेरा नवगीत, वह मुर्झाई-सी ।