Last modified on 21 अक्टूबर 2010, at 13:33

पुरुषोत्तम 'यक़ीन' / परिचय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:33, 21 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> '''पुरुषोत्तम 'यकीन'''' पिता का नाम : श्री शंकर लाल स्वर्ण्कार माता…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पुरुषोत्तम 'यकीन'

पिता का नाम : श्री शंकर लाल स्वर्ण्कार
माता का नाम : श्रीमती कलावती देवी
जन्म तिथि : २१ जून १९५७ ई.
जन्म स्थान : गढीबांदबा, करौली, राज.
तालीम : बी०एस०सी०, एम०ए०(उर्दू), आयुर्वेद रत्न, साहित्य रत्न, बी०जे०एम०सी०

प्रकाशन-प्रसारण :
१. हम चले, कुछ और चलने (ग़ज़ल संग्रह, १९९४)
२.झूठ बोलूंगा नहीं (ग़ज़ल संग्रह, १९९७)
३.रात अभी बाकी है (उर्दू काव्य संग्रह,२०००)
४.सूरज से ठनी है मेरी (ग़ज़ल संग्रह,२००१)
५.चहरे सब तमतामाए हुए है (ग़ज़ल संग्रह,२००४)
उर्दू, हिंदी, राजस्थानी ब्रज और अंग्रेज़ी भाषा की सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, भाषा अकादमियों द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं ग़ज़ल विशेषांकों, काव्य संकलनों आदि में विभिन्न गद्य और पद्य रचनाएँ शामिल, आकाशवाणी, दूरदर्शन और अनेक कवि सम्मेलनों(मुशयरों) के माध्यम से रचनाएँ प्रसारित ।

सम्मान एवं पुरस्कार :
१.पर्यावरण विभाग राजस्थान ।
२. मदर इंडिया अकादमी आफ़ लर्निंग, कोटा द्वारा श्रेष्ठ साहित्य सृजन सम्मान,१९९९ ।
३. मध्य प्रदेश लेखक मंच, बेतुल द्वारा काव्य चंद्र उपाधि ।
४.सिटिजन सोसायटी फ़ोर एज्यूकशन, जोधपुर द्वारा प्रो० प्रेम शंकर श्रीवास्तव श्रेष्ठ साहित्य स्रजन पुरस्कार,२०१० ।

सम्पादन :
"अभिव्यक्ति","विकल्प", कदम्ब गंध", आदि प्रकाशनों में सम्पादन सहयोग ।

संस्थागत जुडाव :
विकल्प जन सांस्क्रतिक मंच, श्री भारतेंदु समिति, ग्यान भारती, सारंग साहित्य समिति, बज़्मे-अदब आदि विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक व सांस्क्रतिक संस्थाओं में सक्रिय भागीदारी ।

सम्पर्क :
४ पी ४६, तल्वंडी, कोटा, राजस्थान
ई-मेल -pyaqeen@yahoo.co.in
मोबा० : ९४१४९३९५७४