आए और चले गए सुखशाई दिन छूकर मुझे देकर दुखदाई अंधकार भरमार
छूँछे घड़े
बाट के टूटे
ऊँचे नहीं--
पड़े हैं नीचे
कभी जिन्होंने
पौधे सींचे
अब
मन चीते
हाथ गहे के
वे दिन बीते
अंक लगे के
शीस चढ़े के
सपने रीते
रचनाकाल: ०६-०३-१९६५
आए और चले गए सुखशाई दिन छूकर मुझे देकर दुखदाई अंधकार भरमार
छूँछे घड़े
बाट के टूटे
ऊँचे नहीं--
पड़े हैं नीचे
कभी जिन्होंने
पौधे सींचे
अब
मन चीते
हाथ गहे के
वे दिन बीते
अंक लगे के
शीस चढ़े के
सपने रीते
रचनाकाल: ०६-०३-१९६५