Last modified on 27 अक्टूबर 2010, at 23:20

गरीबी / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:20, 27 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लघुत्तम है उसका नाम
महत्तम है उसकी गरीबी
शाम की लंबी छायाओं के समान
जो उसके चलने से
जमीन पर पड़ती है

उसका पुल टूट गया है
इस पार
बचपन है
उस पार
यौवन
बीच में
नदी है
पाँव पकड़कर
गड़प जाने वाली

रचनाकाल: ०६-१०-१९६५