Last modified on 31 अक्टूबर 2010, at 20:51

मेरा घर / विनोद स्वामी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:51, 31 अक्टूबर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पिछली बरसात में
रोया
मेरा घर
छत को
आंख बना ।
अबके
आंधी में
उड़ गई
छप्पर की पगड़ी।
दीवारें
जर्जर
पर
कितनी है तगड़ी ।