Last modified on 1 नवम्बर 2010, at 11:36

क्रांति / आईदान सिंह भाटी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:36, 1 नवम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह आएगी
पर आएगी किसी की पीठ पर चढ़कर
क्यों कि वह है लंगड़ी

सब इन्तज़ार कर रहे हैं उसका ;
आकाश से नहीं
दिलों में उठ रहे हैं बवंडर
उथल-पुथल मची हुई है
लोग उठाने लगे हैं
राज्य, धर्म पर अँगुली ।
 
अनुवाद : मोहन आलोक