Last modified on 7 नवम्बर 2010, at 18:47

नदी / द्विजेन्द्र 'द्विज'

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:47, 7 नवम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किनारे अकेले रह कर भी
किनारे नहीं होते
किनारों के बीच बहती है
एक नदी
लाती है सन्देश
सुनाती है कहानियाँ
परीलोक की
मरुस्थल में बहाती है पानी.

किनारों का मिलना
इस नदी का मिट जाना है
नदी के बहने में ही
अस्तित्व है किनारों का
नदी ही तो बहती है
इस पार
उस पार
इस पार
उस पार.


(1983-84)

साभार: विपाशा- जुलाई-अगस्त-1986