Last modified on 7 नवम्बर 2010, at 19:51

चंदोवा तना / रमेश तैलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:51, 7 नवम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पूनम की उजियारी खिली रे जुन्हाई,
सिर पर चंदोवा तना ।
हो जी, सिर पर चंदोवा तना ।

दूधो नहाए जी महले, दुमहले,
काले-कलूटे दिखे सब रुपहले,
जग-मग हुआ आँगना ।
हो जी, सिर पर चंदोवा तना ।

अम्माँ रसोई की करके सफ़ाई,
कोठे पे जा बैठी लेकर चटाई,
बानक ख़ुशी का बना ।
हो जी, सिर पर चंदोवा तना ।

भाग बड़े, खुला आकाश पाया,
माथे पर है पूरे चाँद का साया,
शीतल, सुखदायी घना ।
हो जी, सिर पर चंदोवा तना ।