Last modified on 16 नवम्बर 2010, at 13:00

रात / इवान बूनिन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 16 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=इवान बूनिन |संग्रह=चमकदार आसमानी आभा / इवान ब…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: इवान बूनिन  » संग्रह: चमकदार आसमानी आभा
»  रात

बर्फ़-सी रात है और है एक कुविचार
खिड़की में से दिख रही है दीप्ति अपार
दूर हैं पहाड़ और पहाड़ियाँ कुछ नंगी
मेरे बिस्तर पर फैली है रोशनी नारंगी

चाँदनी के नीचे यहाँ कोई नहीं है
सिर्फ़ मैं हूँ और मेरा ख़ुदा है
मेरी इस मृत उदासी का वही राजदाँ है
जानता है वह कि मैं सबसे छिप रहा हूँ
दूर मुझसे अब यह सारा जहाँ है

बस अब यही-सब बचा यहाँ है
ठंड है, चमक है और है एक कुविचार

(1952)

मूल रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय