Last modified on 17 नवम्बर 2010, at 09:52

बुरा वक़्त / नवारुण भट्टाचार्य

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:52, 17 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवारुण भट्टाचार्य |संग्रह=यह मृत्यु उपत्यका न…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बुरा वक़्त कभी अकेले नहीं आता
उसके संग-संग आती है पुलिस
उसके बूटों का रंग काला है
बुरा वक़्त आने पर
हँसी पोंछ देनी पड़ती है रूमाल से
पंखुड़ियाँ धूल हो जाती हैं
जुए का का बाज़ार फूलता जाता है मरे हुए जानवर की तरह
प्रेम की गर्दन जकड़कर
डर झूलता रहता है
 अभागे लोग लटकते हैं लैंपपोस्ट से
गले में रस्सी डालकर
 उनके साए में लुका-छिपी खेलते हैं कालाबाज़ारिये
सड़कों पर किलबिलाते हैं
वी डी
, वे
श्याओं के दलाल और जेम्स बांड
भीड़ को ढकेल कर सायरन बजाती हुई
पुलिस गाड़ी चली जाती है
 
उसमें बैठी होती है पुलिस
उनके बूटों का रंग उनके होंठों की तरह काला है
उनकी घड़ी में बजता है
बुरा वक़्त