Last modified on 19 नवम्बर 2010, at 05:50

जगण रो गीत /सत्यप्रकाश जोशी

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:50, 19 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>मींच आंखड़ियां, कर अंधारो मत अंधारो सहो जागता रहो ताकता रहो जाग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मींच आंखड़ियां, कर अंधारो
मत अंधारो सहो
जागता रहो
ताकता रहो
जागता रहो ।
सपनां रो राजा चंदरमा, इमरत पी मर जसी
सोनां री जागीरां खोकर सै तारा घर जासी
छिण में उठसी रैणादे रा काळा पड़दा
चन्नाणां री किरणां सूं ठगणी छिंयां डर जासी
नवी जोत में राख भरोसो
नवी कहाणियां कहो
जागता रहो

सीटी रो सरणाटो बाजै, मील मजूरी चालां
खेतां में पंछीड़ा बोलै, हळ रा ठाठ संभाळां ।
हाट हटड़ीयां खोलां, इसो जमानो पाळा ।
ऊगै है सोना रो सूरज
मत आळस में बहो
जागता रहो ।