Last modified on 19 नवम्बर 2010, at 22:12

रुथ के लिए / भुवनेश्वर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:12, 19 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भुवनेश्वर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} Category: अँग्रेज़ी भाषा <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मगन मन पंख झड़ जाते यदि
और देखने वाली आँखें झप जाती हैं
शाहीन के अंदर पानी नहीं रहता
उस अमृत-जल को पी के भी जो
आँसुओं की धार है

दूसरे पहर की चमक में यदि
अगली रात की झलक है
और रात की कोख भी सूनी
जैसे मछुआरे का झावा

ये सारा मातम है यदि इसीलिए
कि मर जाएँ पर सच ही सच बताएँ
तो मर जाना ही बेहतर है उसे बताकर
कान में रुथ के

अँग्रेज़ी से अनुवाद : शमशेर बहादुर सिंह