Last modified on 22 नवम्बर 2010, at 19:03

महामहिम / श्रीकांत वर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:03, 22 नवम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

महामहिम!
चोर दरवाज़े से निकल चलिए !
बाहर
हत्यारे हैं !

बहुक़्म आप
खोल दिए मैनें
जेल के दरवाज़े,
तोड़ दिया था
करोड़ वर्षों का सन्नाटा

महामहिम !
डरिए ! निकल चलिए !
किसी की आँखों में
हया नहीं
ईश्वर का भय नहीं
कोई नहीं कहेगा
"धन्यवाद" !

सब के हाथों में
कानून की किताब है
हाथ हिला पूछते हैं,
किसने लिखी थी
यह कानून की किताब ?