Last modified on 23 नवम्बर 2010, at 02:25

तरस / शरद चन्द्र गौड़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:25, 23 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद चन्द्र गौड़ |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> मुझे उसकी बु…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे उसकी बुद्धि , पर तरस आता है
चाँद पर जो थूकने निकला
उसकी अक्ल पर तरस आता है

चाँद पर गर थूकोगे तो
थूक तुम्हारे ऊपर ही गिरेगा

चाँद पर गर थूकना है तो
सितारे बन जाओ
अपनी चमक से
जग को चमकाओ
झिलमिलाओ टिमटिमाओ

मत थूको चाँद पर
उसे रहने दो चाँद
गटक जाओ अपने थूक को
पी जाओ अपने क्रोध को
प्यार से किसी को गले लगाओ
तुम चाँदनी बन जाओ
तुम चाँदनी बन जाओ