Last modified on 3 जून 2007, at 12:19

मै तुम्हे अधिकार दूँगा / कुमार विश्वास

59.163.209.5 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 12:19, 3 जून 2007 का अवतरण

Bold text

रचनाकार: कुमार विश्वास



~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~


मै तुम्हे अधिकार दूँगा

एक अनसूंघे सुमन की गन्ध सा

मैं अपरिमित प्यार दूँगा

मै तुम्हे अधिकार दूँगा


सत्य मेरे जानने का

गीत अपने मानने का

कुछ सजल भ्रम पालने का

मैं सबल आधार दूँगा

मैं तुम्हे अधिकार दूँगा


ईश को देती चुनौती,

वारती शत-स्वर्ण मोती

अर्चना की क्षुभ्र ज्योति

मैं तुम्ही पर वार दूँगा

मैं तुम्हे अधिकार दूँगा


तुम की ज्यों भागीरथी जल

सार जीवन का कोई पल

क्षीर सागर का कमल दल

क्या अनघ उपहार दूँगा

मै तुम्हे अधिकार दूँगा

'कोई दीवाना कहता है (२००७) में प्रकाशित'